(रायपुर) दो बदमाशों के खिलाफ तड़ीपार का आदेश

  • 01-Nov-23 07:50 AM

रायपुर, 01 नवंबर (आरएनएस)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर ने पुलिस प्रशासन से मिले प्रतिवेदन के आधार पर जिले के दो बदमाशों को जिला बदर करने का आदेश जारी किया है। इन्हें रायपुर और रायपुर के सरहदी जि़लों में रहने, आने-जाने की मनाही होगी। तड़ीपार होने वाले आरोपियों में विकास उर्फ भीम उर्फ रावण मधुकर पिता राम सेवा मधुकर 23 वर्ष निवासी इंद्रा नगर शुक्रवारी बाजार बिरगांव थाना उरला जिला रायपुर एवं मोहम्मद जुबेर पिता असफाक 20 वर्ष निवासी गाजी नगर बिरगांव थाना उरला जिला रायपुर के विरुद्ध जिला दंडाधिकारी रायपुर द्वारा रायपुर तथा सीमावर्ती जिला दुर्ग, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, बलौदा बाजार के सीमाओं में बिना सक्षम न्यायालय की अनुमति के प्रवेश न करने आदेशित किया गया है।
डीके-
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment