
(रायपुर) धर्मांतरण पर जल्द सख्त कानून, चंगाई सभाएं होंगी बंद - उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- 14-Oct-25 10:49 AM
- 0
- 0
रायपुर, 14 अक्टूबर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में आयोजित कलेक्टर्स-एसपी कॉन्फ्रेंस में प्रदेश की कानून व्यवस्था के साथ-साथ धर्मांतरण और चंगाई सभाओं पर गंभीर चर्चा हुई। इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ सरकार जल्द ही धर्मांतरण के खिलाफ एक कड़ा कानून लेकर आएगी, जो देश में सबसे मजबूत कानूनों में से एक होगा।
उन्होंने कहा कि चंगाई सभाओं के नाम पर लोगों को गुमराह किया जाता है, ऐसी गतिविधियों पर रोक जरूरी है। शर्मा ने यह भी बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कुछ जिलों के पुलिस अधीक्षकों को उनके खराब प्रदर्शन को लेकर सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, सीएम ने सभी एसपी को साफ निर्देश दिए हैं – जिन्हें सुधार की जरूरत है, उन्हें यह आखिरी मौका है। इसके बाद कार्रवाई तय है।
बिहार चुनाव पर भी दिया बयान, कांग्रेस पर साधा निशाना
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा नेताओं के प्रचार में जाने पर कांग्रेस की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को भाजपा की रणनीति पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने तंज करते हुए कहा, कांग्रेस को पहले यह बताना चाहिए कि उनकी पदयात्राओं का क्या नतीजा निकला?
उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में है, सीटों का बंटवारा भी हो चुका है और गठबंधन पूरी तरह तैयार है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, अब देखना यह होगा कि कांग्रेस वाकई चुनाव लड़ती है या फिर टिकट बेचने का काम करती है। हमें उम्मीद है कि इस बार शायद वे कुछ सकारात्मक करेंगे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...