(रायपुर) धर्म परिवर्तन करने वाले परिवार से वापसी की अपील
- 29-Sep-25 02:43 AM
- 0
- 0
रायपुर, 29 सितम्बर (आरएनएस)। छोटेगुडरा गांव में धर्म परिवर्तन को लेकर उपजा विवाद अब और गहराता दिख रहा है। कुआकोंडा मोखपाल गांव में 11 गांवों के आदिवासी जुटे और बैठक की. ग्रामीणों ने बताया कि कई गांवों में आदिवासी परिवार ईसाई धर्म अपना चुके हैं, जिससे चिंता बढ़ रही है। बैठक में सरपंचों और नेताओं ने साफ कहा कि मूल धर्म को छोडऩा नहीं है। धर्म परिवर्तन कर चुके कुछ परिवारों को भी बुलाया गया था, पर उन्होंने वापस लौटने से इंकार कर दिया. वहीं दो परिवारों ने फिर से मूल धर्म मानने की सहमति दी. विवाद न बढ़े, इसके लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
त्रिपाठी
०
Related Articles
Comments
- No Comments...