
(रायपुर) धान खरीदी को लेकर कांग्रेस की मांग पर केदार कश्यप का पलटवार
- 10-Oct-25 09:33 AM
- 0
- 0
0 कांग्रेस को ज्ञान बांटना है तो अपनी सरकारों में बांटे - केदार कश्यप
रायपुर, 10 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की दर और पंजीयन को लेकर कांग्रेस की मांग पर राज्य के मंत्री केदार कश्यप ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जो पार्टी खुद किसानों के साथ किस्तों में न्याय करने की योजना बनाती रही, वो अब हमें सलाह दे रही है। कश्यप ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि अगर उन्हें ज्ञान बांटना है तो वहां बांटें जहां उनकी सरकार है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को अपनी विफलताओं के लिए पश्चाताप यात्रा निकालनी चाहिए। गौरतलब है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य सरकार से 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू करने और केंद्र द्वारा तय एमएसपी के साथ मिलाकर 3286 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की मांग की थी। इसके साथ ही एग्रीस्टेक पोर्टल की वजह से करीब 6 लाख किसानों का पंजीयन नहीं हो पाने की बात कहते हुए सोसायटियों में किसानों के पंजीयन की मांग भी रखी थी। दीपक बैज की इन मांगों पर प्रतिक्रिया देते हुए केदार कश्यप ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के साथ खड़ी है। साय सरकार की मजबूत इच्छाशक्ति के कारण किसानों को समय पर भुगतान मिल रहा है। कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान पर कटाक्ष करते हुए कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को यह तय करना चाहिए कि छत्तीसगढ़ में कितने अध्यक्ष दीपक बैज के होंगे, कितने भूपेश बघेल के, कितने नेता प्रतिपक्ष के और कितने टीएस बाबा के। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में एकता की कमी है—हर नेता की अपनी अलग कांग्रेस कमेटी है। बेहतर होगा कि वे इन सबके लिए अलग-अलग संगठन बना लें।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...