(रायपुर) धोखाधड़ी के आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

  • 08-Jul-25 06:08 AM


रायपुर, 08 जुलाई (आरएनएस)। सरकण्डा पुलिस ने धोखाधड़ी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। आरोपियों ने प्रार्थी की पैतृक भूमि को कूटरचित दस्तावेजों के जरिए बेचा और उसके पिता के नाम पर एक फर्जी व्यक्ति को खड़ा कर रजिस्ट्री करवाई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में दो आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, जबकि तीन आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
प्रार्थी प्रकाश दुबे (स्व. भैयालाल दुबे का बेटा) ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पैतृक भूमि ग्राम खमतराई स्थित थी, जिसका रिकॉर्ड उसके और उसकी मां के नाम पर था। 30 मार्च 2025 को प्रार्थी को पता चला कि उसकी यह भूमि बेची जा चुकी है। भू-स्वामी के नाम पर अनुज मिश्रा को नया मालिक दिखाया गया था। प्रार्थी ने जब ऑनलाइन भू-स्वामी की जानकारी चेक की, तो पता चला कि फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर भूमि बेची गई थी और इसके पिता के स्थान पर एक फर्जी व्यक्ति को खड़ा कर रजिस्ट्री करवाई गई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने मिलकर एक फर्जी दस्तावेज तैयार किया और प्रार्थी के पिता के स्थान पर एक फर्जी व्यक्ति को खड़ा किया। इसके बाद, एक बुजुर्ग व्यक्ति को रजिस्ट्री कार्यालय में भेजा गया ताकि वह भैयालाल दुबे के नाम पर रजिस्ट्री करा सके। राहुल पटवा ने बताया कि उसने अपने रिश्तेदार गोविंदराम पटवा को एक बुजुर्ग व्यक्ति के रूप में पेश किया, जिसे बाद में मंगलदास ने रजिस्ट्री कार्यालय में खड़ा किया और अनुज मिश्रा के नाम पर रजिस्ट्री करवाई। इस मामले में पुलिस ने मंगलदास और राम गोविंद पटवा को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। जबकि अनुज मिश्रा, प्रियांशु मिश्रा और राहुल पटवा को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
बंछोर
000
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment