(रायपुर) नकली यूरिया खाद बेचते दो गिरफ्तार

  • 17-Dec-23 06:16 AM


रायपुर, 17 दिसम्बर (आरएनएस)। ग्राम गुजरा में नकली टाटा डीईएफ यूरिया खाद बेचने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में मंदिरहसौद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर 26 बाल्टी नकली यूरिया जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल निवासरी राजेश रविदास ने मंदिरहसौद थाना में शिकायत किया कि ग्राम गुजरा में आरोपी कुबेर साहू व अभिषेक पांडेय टाटा डीईएफ यूरिया का नकली खाद बेच रहे है। सूचना पर पुलिस की टीम ने दबिश देकर 26 बाल्टी नकली यूरिया खाद जब्त किया है। जिसकी कीमत करीब 34450 रुपए के आसपास बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट की धारा 63 के तहत कार्रवाई की है।
बंछोर
०००

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment