(रायपुर) नक्सल शांति वार्ता पर गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान: हिंसा रोके नक्सली, फि र होगी बातचीत

  • 20-Sep-25 09:26 AM

रायपुर, 20 सितबंर (आरएनएस)। नक्सलियों की ओर से शांति वार्ता के प्रस्ताव को लेकर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने स्पष्ट और कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि अगर नक्सली वास्तव में बातचीत चाहते हैं, तो पहले हिंसा और आम लोगों की हत्या बंद करें। साथ ही जंगलों और सड़कों में लगाए गए विस्फोटक (आईईडी) भी तुरंत हटा लें।
गृहमंत्री शर्मा ने बताया कि सरकार को नक्सलियों की तरफ से दो अलग-अलग पत्र मिले हैं। पहला पत्र पोलित ब्यूरो के एक वरिष्ठ सदस्य की ओर से भेजा गया है, जबकि दूसरा पत्र तेलंगाना से किसी जूनियर कैडर का है। उन्होंने कहा कि सरकार शांति के पक्ष में है, लेकिन बातचीत तभी संभव है जब नक्सली ईमानदारी से अपने मंसूबे साफ करें और आम जनता को नुकसान पहुंचाना बंद करें।
शराब घोटाले पर भी बोले डिप्टी सीएम विजय शर्मा
वहीं, शराब घोटाले से जुड़े ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के खुलासों पर भी डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में प्रशासनिक व्यवस्था का दुरुपयोग किया गया और जांच में जो तथ्य सामने आ रहे हैं, वे उसी का नतीजा हैं। उन्होंने बताया कि ईडी की जांच में यह बात सामने आई है कि शराब घोटाले के पैसे कार्टून में भरकर कांग्रेस भवन पहुंचाए गए। विजय शर्मा ने कहा कि यह केवल शुरुआत है और आने वाले दिनों में इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उस समय के अच्छे और ईमानदार अधिकारी भी दबाव में आकर फंस गए थे। कांग्रेस सरकार ने राज्य की शराब नीति को बाहरी लोगों के हवाले कर दिया, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला।
000
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment