(रायपुर) नगर निगम मोहर्रम पर्व पर करबला तालाब, ईमामबाड़ा के आसपास करेगा सफाई लाईट आदि की व्यवस्था

  • 03-Jul-25 08:05 AM

0-अनेक मोहल्लों में चल रही तकरीर

रायपुर, 03 जुलाई (आरएनएस)।  हूसैन की शहादत पर राजधानी रायपुर में ईमामबाड़ा, पंडरी, मोमिनपारा, राजातालाब, बैरन बाजार सहित अन्य स्थानों से दोपहर 2 बजे जुलूस निकलेगा।

मुस्लिम समाज के विभिन्न धार्मिक नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार हूसैन एवं उनके साथियों की शहादत पर राजधानी के विभिन्न स्थानों से जुलूस निकलेगा। जिसमें ताजिया अलम और दुलदुला शामिल होगा।  ईरानी बाड़ा से मातमी जुलूस निकालकर करबला पहुंचेंगे। बड़ी संख्या में वाहनों सहित अन्य साधनों से समाज के लोग करबला तालाब की ओर निकलेंगे।

निगम द्वारा विशेष व्यवस्था

नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप ने नगर पालिक निगम रायपुर के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 6 जुलाई 2025 को मोहर्रम पर्व के अवसर पर पीने के पानी के टैकरों की व्यवस्था सुबह-शाम ईमामबाड़ा, पंडरी एवं मोमिनपारा मस्जिद के पास की जाये। सुबह-शाम पंडरी ईमामबाड़ा में 2 टैंकर पानी, जयस्तंभ चौक में 2 टैंकर, करबला अर्थात राजकुमार कालेज के सामने जुलुस मार्ग पर आवश्यकतानुसार पानी टैंकर की व्यवस्था की जाये। इस संबंध में कार्यपालन अभियंता फिल्टर प्लांट नर सिंह फरेन्द्र को निर्देशित किया गया है। वहीं हैदरी मस्जिद मोमिनपारा, ईमामबाड़ा पंडरी, बैजनाथपारा मस्जिद करबला तालाब एवं उसके आसपास सघन सफाई विशेष गैंग के माध्यम से कराई जाये। विशेष रूप से पंडरी ईरानी बस्ती के आसपास सफाई चूने की लाईनिंग की जाये । इस संबंध में जोन 7 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा, जोन 3 जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल, जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरूण ध्रुव, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही को निर्देशित किया गया है। मोहर्रम पर्व दिवस पर यह सुनिश्चित किये जाने कार्यपालन अभियंता विद्युत श्री शरदचंद्र ध्रुव को निर्देशित किया गया है कि उपरोक्त क्षेत्रों में सतत विद्युत प्रवाह जारी रहे । वहीं जोन 7 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही को 6 जुलाई मोहर्रम पर्व दिवस पर करबला तालाब में हेलोजन लाईट, माईक, छोटा टेंट, टेबल तथा आवश्यकतानुसार कुर्सियों की व्यवस्था की जाये। जंगली घास-झाडिय़ों की साफ-सफाई की व्यवस्था, चूने की लाईनिंग की जावे। उपरोक्त के अलावा आवश्यकता के अनुसार अन्य व्यवस्थायें भी की जावे।
आर. शर्मा
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment