 
                                    (रायपुर) नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर की अर्धवार्षिक बैठक संपन्न
- 31-Oct-25 03:14 AM
- 0
- 0
रायपुर। 31 अक्टूबर (आरएनएस)। अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं उपाध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर बजरंग अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर की वर्ष 2025 की दूसरी अर्धवार्षिक बैठक रेल अधिकारी क्लब, उल्लास में आयोजित की गई ।सर्वप्रथम सचिव, नराकास द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्?वागत किया गया तत्पश्चात मुख्?य अतिथि बजरंग अग्रवाल, उपाध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर एवं मंडल रेल प्रबंधक, नरेंद्र सिंह मेहरा जी, उपनिदेशक (कार्यान्वयन), क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल तथा विशिष्?ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्?वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । बैठक के प्रारंभ में निकेश कुमार पाण्डेय, सचिव, नराकास एवं राजभाषा अधिकारी ने अपने स्?वागत भाषण में कहा कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित नीति के अनुसार सभी कार्यालयों में राजभाषा के प्रयोग को बढ़ावा देने का दायित्व हम सभी पर है । इस दिशा में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति का दायित्व और भी व्यापक है क्योंकि यह न केवल अपने कार्यालय, बल्कि क्षेत्र के अन्य विभागों और उपक्रमों को भी मार्गदर्शन प्रदान करती है । हमारा यह सामूहिक मंच राजभाषा हिन्दी के प्रगामी प्रयोग को सुनिश्चित करने और उसके कार्यान्वयन में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है ।ÓÓबैठक के दौरान नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर के सदस्य कार्यालयों की दिनांक 01.01.2025 से 30.06.2025 तक की अवधि की राजभाषा प्रगति की समीक्षा समिति के सचिव निकेश कुमार पाण्डेय द्वारा की गई । साथ ही विभिन्न मदों पर चर्चा भी की गई ।अपने उद्बोधन में नरेंद्र सिंह मेहरा जी, उपनिदेशक (कार्यान्वयन), क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल ने ' नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर Ó को सितंबर 2025 में गांधी नगर में आयोजित अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में 'प्रशंसनीयÓ कोटि का 'नराकास राजभाषा सम्मानÓ प्राप्त होने पर बधाई दी । उन्होंने नराकास बैठकों में कार्यालय प्रमुखों की उपस्थिति पर विशेष जोर दिया साथ ही समिति के कार्यों का निष्पादन मिलजुल कर करने का अनुरोध किया । उपाध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक बजरंग अग्रवाल ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि प्रशासन में हिंदी के प्रयोग को प्रोत्साहित करना और इसे कार्यकुशलता एवं जनसंपर्क का सशक्त माध्यम बनाना, यह हमारे संवैधानिक उत्तरदायित्व का एक पहलू तो है ही, साथ ही यह राष्ट्रीय एकता का प्रतीक भी है । यह वह माध्यम है जो शासन और जनता के बीच दूरी को कम करती है, संवाद को सहज बनाती है और हमारी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाती है ।ÓÓैठक में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर के सदस्य कार्यालयों एवं उपक्रमों के कार्यालय प्रमुख एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित हुए । बैठक के पश्?चात उपाध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक बजरंग अग्रवाल एवं नरेंद्र सिंह मेहरा जी, उपनिदेशक (कार्यान्वयन), क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल के करकमलों से राजभाषा पखवाड़ा 2025 के अवसर पर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर के सदस्?य कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों / कर्मचारियों के लिए आयोजित विभिन्?न हिंदी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नकद पुरस्?कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये । साथ ही वर्ष 2024 के दौरान सदस्?य कार्यालयों को राजभाषा हिंदी में उत्?कृष्?ट कार्य करने हेतु वृहद् एवं लघु कार्यालयों की श्रेणी सहित कुल 11 'नगर राजभाषा शील्?ड Ó भी प्रदान किये गये ।अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ ।
Related Articles
Comments
- No Comments...

 
                                                                                                                    
                                                                 
                                                                                                                    
                                                                 
                                                                                                                    
                                                                
 
                                                                                                                   
                                                                 
                                                                                                                   
                                                                 
                                                                                                                   
                                                                 
                                                                                                                   
                                                                