(रायपुर) नया रायपुर में मेडिकल सिटी बसाने दी जाएगी आधुनिक सुविधाएं
- 03-Oct-25 08:29 AM
- 0
- 0
0-नारडा ने 27 करोड़ के अधोसंरचना के विकास के लिए जारी किया टेण्डर
0-बॉम्बे हॉस्पिटल सहित अन्य ख्याति नाम फार्मा कंपनी आ रही
रायपुर,03 अक्टूबर(आरएनएस)। नई राजधानी में शीघ्र ही मेडिकल सिटी बनाई जाएगी। यहां पर बाम्बे हॉस्टिपल सहित अन्य आधुनिक अस्पतालों के लिए जमीन आबंटित कर दी गई है। इसके अलावा फार्मा डिविजन भी बनाया जा रहा है, जहां पर दवाईयों का उत्पादन होगा।
नया रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता द्वारा जारी सूचना के अनुसार मेडिकल सिटी सेक्टर 27 से बसाई जाएगी। इसके अधोसंरचना का विकास किया जाएगा, जिसमें विद्युत, सड़क, पानी तथा अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी। इसके लिए करीब 27 करोड़ का टेण्डर जारी किया गया है।
नया रायपुर अटल नगर ग्राम तेन्दुआ, चेरिया, पौता में 125 एकड़ जमीन अधीकृत की गई है। जहां पर 5 स्टार होटल तथा आधुनिक रिसॉर्ट खोले जाएंगे। इसके लिए टेण्डर जारी कर दिया गया है। बड़ी संख्या में आवेदन आ रहे हैं। राज्य में आईटी पार्क के लिए भी जमीन आबंटित कर दी गई है। अटल नगर नवा रायपुर में समग्र विकास का प्रयास किया जा रहा है। मेडिकल सिटी बसाने का उद्देश्य राज्य के नागरिकों को आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। इसके अलावा मनोरंजन के भी साधन उपलब्ध कराए जाएंगे। अधिकारियों के अनुसार अधीक्षण अभियंता के द्वारा यहां पर टेण्डर नोटिस जारी किया जाता है, जो कि इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कर रहे हैं। वर्तमान में बॉम्बे हॉस्टिपल सहित अन्य ख्याति नाम अस्पताल आवेदन दे रहे हैं, यहां पर सांईबाबा ट्रस्ट द्वारा बच्चों के ह्दय के ऑपरेशन नि:शुल्क किया जाता है।
आर. शर्मा
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...