(रायपुर) नवग्रह मनोकामना ज्योति कलश स्थापना का कल अंतिम दिन

  • 01-Oct-24 09:52 AM

रायपुर, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। शारदीय नवरात्रि के इस अति शुभ अवसर पर अशोका रतन के पास एसएमसी हॉस्पिटल के सामने विधानसभा रोड शंकर नगर रायपुर स्थित शनिदेव मंदिर में भक्तों के कष्ट एवं बाधा निवारण के लिए मनोकामना ज्योति कलश की स्थापना 03 अक्टूबर 2024 के दिन गुरूवार से की जाएगी। ज्योति कलश के लिए पंजीयन प्रारंभ हो गया है। भक्तगण मंदिर में आकर या फोन के माध्यम से अपने ज्योति कलश का पंजीयन करवा सकते हंै।
आस्था का यह केन्द्र लोगों के बीच भगवान के अद्भुत श्रृंगार के लिए बहुत प्रसिद्ध है। इस मंदिर में भगवान का श्रृंगार त्यौहार के अनुसार उसी थीम पर किया जाता है। प्रतिदिन यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण होने के कारण ज्योति कलश की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment