
(रायपुर) नवजात के स्वागत में माताओं को फलदार पौधों की भेंट
- 23-Sep-25 03:51 AM
- 0
- 0
रायपुर, 23 सितम्बर (आरएनएस)। पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रतिबद्धता के अनुरूप रायपुर जिला प्रशासन द्वारा "प्रोजेक्ट ग्रीन पालना" अभियान को प्रभावशाली ढंग से आगे बढ़ाया जा रहा है। इस अभिनव पहल के तहत शासकीय अस्पतालों में प्रसव उपरांत माताओं को फलदार पौधे भेंट स्वरूप दिए जा रहे हैं, ताकि एक नई जि़ंदगी के आगमन के साथ एक नया वृक्ष भी धरती पर जन्म ले। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में इस अभियान के तहत आज शासकीय अस्पताल एमसीएच कालीबाड़ी 20, उरला 04, एम्स अस्पताल 06 , आरंग ब्लॉक 02 , अभनपुर ब्लॉक 06, तिल्दा ब्लॉक 03, धरसीवां 02 कुल 43 प्रसूता महिलाओं को 215 पौधे भेंट किये गये। यह प्रयास मातृत्व के साथ प्रकृति से जुड़ाव को भी बढ़ावा देता है। प्रोजेक्ट ग्रीन पालना न सिर्फ नवजात के जीवन की शुरुआत को यादगार बनाता है, बल्कि भविष्य की पीढिय़ों के लिए हरियाली और शुद्ध वातावरण की नींव भी रखता है। त्रिपाठी
Related Articles
Comments
- No Comments...