
(रायपुर) नवरात्र में राजधानी में जमीन की रजिस्ट्री घटी
- 28-Sep-25 02:51 AM
- 0
- 0
रायपुर, 28 सितम्बर (आरएनएस)। देवी उपासना के महापर्व नवरात्र के दौरान जमीन और वाहन की अच्छी खरीदारी की जाती है। मगर राजधानी रायपुर में इस बार रजिस्ट्री का कारोबार फीका है। बताया जा रहा है कि जमीन की रजिस्ट्री कराने लोग पंजीयन कार्यालय पहुंच तो रहे हैं, लेकिन बीते वर्षों की तुलना में रजिस्ट्री की संख्या काफी कम है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस नवरात्र में पंजीयन कार्यालय में 800 से ज्यादा रजिस्ट्री हुई है। इससे पंजीयन फीस व स्टाप ड्यूटी के रूप में 13 करोड़ रुपए की आय हुई है। जबकि सामान्य दिनों की तुलना में यह रजिस्ट्री और आय जरूर ज्यादा हुई है, लेकिन पिछले वर्ष की तुलना में दोनों में भारी गिरावट आई है। साल 2024 में नवरात्रि के दौरान 5 दिन में 1100 से अधिक रजिस्ट्री हुई थीं। इसके साथ ही पंजीयन फीस व स्टाप ड्यूटी से 25 करोड़ रुपए से अधिक की आय हुई थीं। इस तरह इस बार रजिस्ट्री और आय दोनों में भारी कमी दर्ज की गई है। हालांकि अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि नवरात्र तक 5 करोड़ रुपए तक की और आय हो सकती है।
त्रिपाठी
०
Related Articles
Comments
- No Comments...