(रायपुर) नवा रायपुर में बनेगी -1चित्रोत्पला फिल्म सिटीÓ, निजी निवेश से होगी शुरुआत
- 08-Jul-25 06:10 AM
- 0
- 0
रायपुर, 08 जुलाई (आरएनएस)। नवा रायपुर के माना-तूता इलाके में राज्योत्सव मैदान के सामने करीब 70 एकड़ क्षेत्र में प्रस्तावित 'चित्रोत्पला फिल्म सिटीÓ को निजी क्षेत्र की कंपनी विकसित करेगी। इस परियोजना को पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के तहत आगे बढ़ाया जा रहा है, जिसे मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति से मंजूरी मिल चुकी है।
छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल ने फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। जल्द ही टेंडर और अनुबंध की शर्तें तय कर ली जाएंगी और अगले एक महीने में निर्माण एजेंसी चयन के लिए टेंडर आमंत्रित किए जाने की संभावना है। करीब 95 करोड़ रुपये की प्रारंभिक लागत से बनने वाली इस फिल्म सिटी का निर्माण कार्य आगामी कुछ महीनों में शुरू हो सकता है।
निवेश और रोजगार की बड़ी संभावना
पर्यटन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, फिल्म सिटी में निजी निवेशकों को स्टूडियो और अन्य आधारभूत सुविधाओं के निर्माण के लिए भूमि आवंटित की जाएगी। इस परियोजना में लगभग 400 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद की जा रही है। इससे स्थानीय कलाकारों और युवाओं को रोजगार के व्यापक अवसर मिलेंगे। इसके अलावा, फिल्म सिटी में पर्यावरण के अनुकूल ई-बसों का संचालन भी किया जाएगा। केंद्र सरकार ने भी इस परियोजना को समर्थन दिया है और स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट्स फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट 2024-25 योजना के तहत इसे 147 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की गई है।
आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगी फिल्म सिटी
चित्रोत्पला फिल्म सिटी में फिल्म निर्माण और शूटिंग से जुड़ी सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद रहेंगी। यहां पर गांव और शहर जैसे स्थायी और अस्थायी सेट्स, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, जेल, फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट, आवासीय सुविधा, प्राकृतिक स्थल जैसे तालाब, नदी, उद्यान और पहाड़ भी विकसित किए जाएंगे। साथ ही, फिल्म निर्माताओं के लिए प्री-प्रोडक्शन और पोस्ट-प्रोडक्शन कार्यों के लिए विशेष स्टूडियो और बिल्डिंग बनाई जाएंगी।
बॉलीवुड के निर्माता भी दिखा चुके हैं रुचि
इस फिल्म सिटी को लेकर छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल और विभिन्न स्टेकहोल्डरों के बीच कई दौर की चर्चा हो चुकी है। मुंबई के कई नामी फिल्म निर्माता और निवेशक इस परियोजना में दिलचस्पी दिखा चुके हैं। कुछ निवेशकों ने नवा रायपुर में प्रस्तावित स्थल का दौरा भी किया है। यह स्थान प्राकृतिक सुंदरता और हरियाली से भरपूर है, जहां पहले भी कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। फिल्म सिटी बनने के बाद यहां की आसपास की बसाहट, निवेश और व्यापारिक गतिविधियों को भी नई गति मिलेगी।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...