(रायपुर) नाबालिग से दुष्कर्म, दो गिरफ्तार

  • 20-Sep-25 01:37 AM

रायपुर, २० सितबंर (आरएनएस)। रायपुर स्थित खरोरा में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में प्रेम-प्रसंग का भी एंगल सामने आया है। जिसके चलते पीडि़ता नाबागिल खुद ही आरोपी युवक के साथ गई थी।दरअसल १७ सितंबर की रात यहां रामायण का कार्यक्रम आयोजित था, जिसे देखने नाबालिग पीडि़ता अपनी मां और बहन के साथ गई हुई थी। कार्यक्रम खत्म होने के बाद रात करीब १२:३० बजे जब वह घर लौटी तो मां और बहन घर के अंदर चली गई। पीडि़ता घर के दरवाजे में ताला लगाने बाहर निकली ही थी कि तभी बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवक उसे जबरन उठाकर ले गए। बाइक सवार आरोपियों ने १६ साल की नाबालिग को कपड़े से ढंककर करीब दो किलोमीटर दूर सुनसान खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे वहीं बेसुध हालत में छोड़कर फरार हो गए। उधर, बहन ने जब पीडि़ता को घर में नहीं देखा तो लगातार कई बार फ ोन लगाया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। वही सुबह होश आने पर पीडि़ता ने खुद फ ोन कर परिजनों को पूरी आपबीती बताई, लेकिन जगह नहीं बता पा रही थी वो किस जगह में है। उतने मे ही गांव के ही एक युवक ने खबर दी कि बच्ची खेत में पड़ी हुई है। जिसके बाद माता-पिता ने उसे घर लाया और खरोरा पुलिस को इसकी जानकारी दी तथा पीडि़ता को अस्पताल ले जाया गया। इस वारदात के बाद हरकत में आई पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो पीडि़ता का आरोपी पूणेन्दु उर्फ  जस्सी धीवर से पूर्व परिचय है और वो देर रात साथ में गई थी इस दौरान आरोपी अपने दोस्त लल्ला यादव के साथ बाइक लेकर दिनांक १७ और १८ सितंबर के दरमियान रात्रि में पूणेन्दु उर्फ  जस्सी धीवर १६ साल को पुराना परिचय होने से लड़की को लेने उसके घर गया था। गाड़ी को उसका दोस्त लल्ला यादव चला रहा था। जस्सी के द्वारा पीडि़ता को गांव फरहदा के नवनिर्मित मकान में ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। फिर उक्त लड़की को गांव छोडऩे जा रहा था तो लड़की के घर के सामने बहुत लोग इकठा थे तो जस्सी डर के कारण वहां से चला गया। फिर वापस रूम में जाकर इंतजार किये, जिसके बाद जस्सी और लड़की कोसरंगी से घिवरा, आजाद चौक होते हुवे खरोरा, नवागांव, बेलटुकरी, सुंदरा गए फिर गाड़ी को वही छोड़कर ये दोनों पैदल चलते नाबालिग को उसके घर छोड़ दिया। फिर जस्सी अपनी गाड़ी लेकर वापस अपने ग्राम फरहदा आकर घर मे सो गया। फिलहाल पुलिस के मुताबिक युवती द्वारा भी बताया गया कि आरोपी पुणेन्दु ने ही उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया है। पुलिस ने रायपुर में जीरो पर रेप की धाराओ में एफ आईआर दर्ज कर दोनों आऱोपियों पुणेन्दु उर्फ जस्सी धीवर और लल्ला यादव को गिरफ्तार कर लिया है और नाबालिग पीडि़ता को रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment