
(रायपुर) नारकोटिक एक्ट के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
- 01-Oct-25 02:18 AM
- 0
- 0
रायपुर,01 अक्टूबर(आरएनएस)। रायपुर पुलिस ने ऑपरेशन निश्चय के तहत् नारकोटिक एक्ट के मामले में फरार आरोपी दीपक उर्फ बब्बू बबलानी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरूद्ध न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
बता दें कि पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश में नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन निश्चय के तहत नारकोटिक एक्ट के प्रकरणों में फरार आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रहीं है। इसी तारतम्य में थाना तेलीबांधा के अपराध क्रमांक 149/24 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के प्रकरण में फरार आरोपी दीपक उर्फ बब्बू बबलानी पिता मनसुख बबलानी उम्र 28 साल निवासी महावीर नगर चर्च के सामने वाली गली थाना न्यू राजेन्द्र रायपुर, जिसके विरूद्ध न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा लगातार फरार आरोपी की पतासाजी करते हुये प्रकरण में फरार आरोपी दीपक उर्फ बब्बू बबलानी को गिरफ्तार किया जाकर आज दिनांक 01.10.25 को न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।
लोकेश
000
Related Articles
Comments
- No Comments...