(रायपुर) नारायणपुर मुठभेड़ पर गृहमंत्री अमित शाह ने दी प्रतिक्रिया

  • 22-Sep-25 03:08 AM

रायपुर, 22 सितबंर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में सोमवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में नक्सलियों की केंद्रीय समिति के दो बड़े कमांडर कट्टा रामचंद्र रेड्डी और कादरी सत्यनारायण रेड्डी को ढेर किये जाने के बाद गृह मंत्री अमित शाह अपने सोशल मिडिया में पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने लिखा, आज हमारे सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी जीत हासिल की है। महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में, हमारे सुरक्षा बलों ने दो केंद्रीय समिति सदस्य नक्सल नेताओं – कट्टा रामचंद्र रेड्डी और कादरी सत्यनारायण रेड्डी – का सफाया कर दिया। हमारे सुरक्षा बल नक्सलियों के शीर्ष नेतृत्व को व्यवस्थित रूप से ध्वस्त कर रहे हैं और लाल आतंक की रीढ़ तोड़ रहे हैं। शाह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश से नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। सुरक्षाबलों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है और उनकी रणनीति नक्सलियों के लिए घातक साबित हो रही है।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment