
(रायपुर) निर्विरोध चुने गये 8 जोनों के अध्यक्ष
- 03-Apr-25 01:51 AM
- 0
- 0
0 निगम जोनों में वार्ड समिति अध्यक्ष निर्वाचन संपन्न
0 जाने क्रमांक तीन का चुनाव स्थगित
रायपुर, 03 अप्रेल (आरएनएस)। रायपुर नगर निगम में आठ जोन अध्यक्षों का बुधवार को निर्विरोध निर्वाचित किये गये वहीं जोन क्रमांक तीन का चुनाव अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गया जो कि गुरूवार को संपन्न होगा।
नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 1,4,5,6,7,8,9,10 की वार्ड समिति के अध्यक्ष पद का निर्वाचन नगर निगम आयुक्तविश्वदीप द्वारा नियुक्त निर्वाचन सह पीठासीन अधिकारी जोन कमिश्नर द्वारा जोन कार्यालय में कराया गया। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने, प्राप्त नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा उपरांत सभी स्थान पर प्राप्त एकमात्र नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थी को नाम निर्देशन पत्र सही पाए जाने पर नाम वापसी समय पूर्ण होने उपरांत जोन की वार्ड समिति का अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। वहीं जोन क्रमांक तीन का चुनाव अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गया जो कि गुरूवार को संपन्न होगा।
जोन 1 में गज्जू साहू, जोन 2 सभापति सूर्यकांत राठौड़ (पदेन)जोन 4 में मुरली शर्मा, जोन 5 में अम्बर अग्रवाल, जोन 6 में बद्री प्रसाद गुप्ता, जोन 7 में श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा, जोन 8 में प्रीतम सिंह ठाकुर, जोन 9 में गोपेश साहू, जोन 10 में सचिन बी. मेघानी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर निर्वाचन प्रमाणपत्र प्रदत्त किया गया। इस अवसर पर जोन कार्यालय में वार्ड समिति का अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित होने पर महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकान्त राठौड़,पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुभाष तिवारी, रायपुर लोकसभा सांसद प्रतिनिधि विजय अग्रवाल, सभी एमआईसी सदस्यों, रायपुर नगर निगम के पूर्व सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, पूर्व पार्षद ओंकार बैस, जोन के तहत वार्डों के सभी नवनिर्वाचित पार्षदगणों, जोन कमिश्नरों, जोन अधिकारियों, कर्मचारियों ने वार्ड समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को हार्दिक बधाई और शुभकामनायें दी।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...