(रायपुर) निषाद समाज ने की कसडोल से गायत्री कैवर्त को प्रत्याशी बनाने की मांग

  • 19-Oct-23 08:07 AM


रायपुर, 19 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ निषाद (केंवट) समाज ने आज रायपुर प्रेसक्लब में प्रेसवार्ता लेकर गायत्री कैवर्त को कसडोल विधानसभा से टिकट देने की मांग की है।
छत्तीसगढ़ निषाद (केंवट) समाज के महासचिव मनोहर लाल निषाद ने प्रेसवार्ता में कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ निषाद केवट समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक गुंडरदेही कुंवर सिंह निषाद को गुण्डरदेही से टिकट देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार माना है। साथ ही उन्होंने कहा कि गायत्री कैवर्त जो की कसडोल की रहने वाली है और वर्तमान में महिला कांग्रेस विंग की प्रदेश अध्यक्ष पद पर कार्यरत है। पूर्व में दो बार जिला पंचायत सदस्य भी रह चुकी है। वह एक कर्मठ सक्रीय कार्यकर्ता है। जिससे समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि गायत्री कैवर्त को कसडोल विधानसभा सीट से टिकट दिया जाएं।
बंछोर
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment