
(रायपुर) नेहरू युवा केंद्र द्वारा एचआईवी एड्स पर जिला रायपुर व जिला बलौदाबाजार में जागरूकता अभियान चलाया गया
- 05-Nov-23 07:39 AM
- 0
- 0
रायपुर, 05 नवंबर (आरएनएस)। नेहरू युवा केंद्र रायपुर छत्तीसगढ़, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार व छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में जिला रायपुर में ग्राम बहेसर, ग्राम मढ़ई, सेज बहार, दुर्गा महाविद्यालय रायपुर समेत 6 जगह पर ॥ढ्ढङ्क एड्स एवं उसके रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
वही जिला बलोदा बाजार में ग्राम कोट, ग्राम छरछेद, रामसागर पारा भाटापारा, व् बलोदा बाजार में 6 जगह ॥ढ्ढङ्क एड्स एवं उसके रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम में प्रत्येक से जिले से 300 से अधिक व् कुल 600 से अधिक अधिक युवा एवं 60 से अधिक युवा मंडलो को एचआईवी एड्स से सम्बंधित सही जानकारी एवं उपाय बता कर जागरूक किया गया।
अर्पित तिवारी, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र ने बताया की उक्त कार्यक्रम में युवाओं को यौन जनित संक्रमणों के कारणों,लक्षणों और बचाव के उपायों के साथ ही एच आई व्ही, एड्स के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एच आई व्ही संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित (बिना कंडोम के) यौन सम्बन्ध बनाने, संक्रमित रक्त चढ़ाने, संक्रमित इंजेक्शन लगाने व संक्रमित माता-पिता से होने वाले सन्तान को एच आई व्ही व यौन सम्बंधित बीमारी होने का खतरा होता है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचने के लिए युवाओं के पास सही व सम्पूर्ण जानकारी होना जरूरी है।
त्रिपाठी
000
Related Articles
Comments
- No Comments...