
(रायपुर) न्यूड पार्टी के पोस्टर पर हंगामा, महिला आयोग ने लिया संज्ञान, सख्त कार्रवाई के निर्देश
- 14-Sep-25 10:40 AM
- 0
- 0
रायपुर, 14 सितंबर (आरएनएस)। राजधानी में वायरल हुए न्यूड पार्टी के पोस्टर को लेकर राज्य महिला आयोग ने सख्त रुख अपनाया है। आयोग ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए आयोजकों, प्रायोजकों और सोशल मीडिया के ज़रिए निमंत्रण भेजने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने बताया कि रायपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) और साइबर सेल प्रमुख को इस पूरे मामले की जांच सौंपी गई है। उन्हें दो दिन के भीतर आयोग को विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जब तक इस मामले के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक रोजाना जांच की प्रगति रिपोर्ट देना अनिवार्य होगा।

मामला तब सामने आया जब इंस्टाग्राम पर 'ञ्चह्यद्बठ्ठद्घह्वद्य\_2ह्म्द्बह्लद्गह्म्1Ó नाम के अकाउंट से एक आपत्तिजनक न्यूड पार्टी का प्रचार किया गया। इसमें शनिवार को पार्टी होने की बात कही गई, लेकिन स्थान की जानकारी साझा नहीं की गई थी। सोशल मीडिया पर इसके साथ ही 'स्ट्रेंजर हाउस पार्टीÓ (स्ह्लह्म्ड्डठ्ठद्दद्गह्म् ॥शह्वह्यद्ग क्कड्डह्म्ह्ल4) का पोस्टर भी वायरल हुआ, जिसे एक अपरिचित क्लब द्वारा 21 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है। इस पार्टी में युवाओं से अपनी शराब खुद लाने की बात कही गई थी।
इस तरह की घटनाओं को लेकर अब राजधानी में सामाजिक और कानूनी स्तर पर कड़ा विरोध दर्ज किया जा रहा है। पुलिस और साइबर सेल द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...