
(रायपुर) न्यूड पार्टी पोस्टर पर छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज का कड़ा विरोध
- 13-Sep-25 03:16 AM
- 0
- 0
रायपुर, 13 सितंबर (आरएनएस)। राजधानी रायपुर में हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए तथाकथित न्यूड पार्टी के विवादित पोस्टर ने पूरे शहर में आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। इस पोस्टर में युवक-युवतियों को बिना वस्त्रों के पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया, जिसे देखकर समाज के सभी वर्गों ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है।
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज ने इस प्रकरण को धर्म, संस्कृति एवं सामाजिक मूल्यों पर सीधा हमला बताया है। समाज का कहना है कि रायपुर जैसी संस्कारवान और सभ्यता-प्रधान नगरी में इस प्रकार की अश्लीलता किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। यह कृत्य न केवल हमारी धार्मिक-सांस्कृतिक परंपराओं को ठेस पहुँचाता है, बल्कि महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है।
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि इस आयोजन के पीछे शामिल लोगों की तुरंत पहचान कर उन्हें कठोर धाराओं में गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों और आयोजन की मंशा रखने वालों पर धर्म-संस्कृति पर प्रहार और अश्लीलता फैलाने के अपराध में सख्त कार्रवाई होना जरूरी है।
सिख समाज ने स्पष्ट किया है कि रायपुर की जनता नग्नता और अश्लीलता को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेगी और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन को ठोस कदम उठाने चाहिए।
इंस्टाग्राम में सर्च करने पर अपरिचित क्लब के नाम से अकाउंट मिला है जिसमें इस तरह की पार्टी के आयोजन से संबंधित अनेक पोस्ट और वीडियो है पोस्ट में दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करने पर नो रिप्लाई हो रहा है। शासन प्रशासन को गंभीरता से ऐसे इंस्टाग्राम, ङ्ग, फेसबुक जैसे अकाउंट पर नजर रखना चाहिए और तुरंत कार्यवाही करना चाहिए। छत्तीसगढ़ सिख समाज की एक आवश्यक बैठक में बैठक में प्रदेश एवं शहर को अश्लीलता के वातावरण में धकेलना के इस प्रयास की निंदा की गई। इस आवश्यक बैठ में छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंघोत्रा, सुरजीत सिंह छाबड़ा, गुरमीत सिंह टोनी, मंजीत सिंह भाटिया, परमजीत सिंह सलूजा, नरेंद्र सिंह हरगोत्रा, जागीर सिंह बावा, स्वर्णपाल सिंह चावला, गुरमीत सिंह छाबड़ा, देवेंद्र सिंह चावला, स्वर्ण सिंह चावला उपस्थित रहे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...