(रायपुर) न्यूड पार्टी विवाद पर रायपुर में सियासी हलचल

  • 14-Sep-25 10:38 AM

0 विधायक पुरंदर मिश्रा ने मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की
रायपुर, 14 सितंबर (आरएनएस)। राजधानी रायपुर में 'न्यूड पार्टीÓ के कथित आयोजन को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इस घटना पर आम लोगों की नाराजगी को देखते हुए, रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर देर रात चलने वाली क्लब पार्टियों पर लगाम लगाने की मांग करने की बात कही है। मीडिया से बात करते हुए विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि इस तरह के आयोजन 'महापापÓ हैं और इससे समाज का भविष्य खतरे में पड़ सकता है. उन्होंने आयोजकों से अपील की कि वे ऐसे कार्यक्रम बंद करें, जो हमारी संस्कृति और संस्कारों को नष्ट कर रहे हैं। वहीं, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत द्वारा बिजली बिल में बढ़ोतरी को लेकर उठाए गए सवाल पर पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पीएम सूर्य घर योजना लागू होगी, जिससे लोगों को मुफ्त बिजली मिलेगी. उन्होंने विश्वास दिलाया कि सरकार की योजना अगले 25 सालों तक जनता को मुफ्त बिजली देने की है, और किसी का नुकसान नहीं होगा। इसके अलावा, आज होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर उन्होंने भारतीय खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि वे पाकिस्तान को करारी शिकस्त दें, जैसा कि हमारे सैनिकों ने पुलवामा हमले के बाद किया था।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment