(रायपुर) पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की अनुमंत कथा होगी 4 से
- 01-Oct-25 09:03 AM
- 0
- 0
0-गुढिय़ारी में बनाया गया 14 एकड़ में विशाल पंडाल
रायपुर, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। स्मृति फाउंनडेशन द्वारा पंडित धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम वाले की हनुमान कथा 4 अक्टूबर से शुरू हो रही है। आयोजकों के अनुसार डब्ल्यूआरएस कॉलोनी एवं स्टेशन से दिव्यांगों और वृद्धों के ई-रिक्शा चलाया जाएगा। इसके लिए एक विशाल डोम 14 एकड़ में बनाया गया है। भक्तों के लिए भोजन यातयात तथा अन्य व्यवस्था आयोजकों द्वारा की गई है। कथा का आयोजन पुरूषोत्तम अग्रवाल की स्$मृति में किया जाएगा। बसंत अग्रवाल के अनुसार पंडित धीरेन्द्र शास्त्री 3 अक्टूबर को रायपुर पहुंच जाएंगे। कथा के मुख्य आयोजक अग्रवाल ने बताया कि गुढिय़ारी में 14 एकड़ में विशाल डोम बनाया गया है, यहां दिव्य दरबार का आयोचजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री शामिल होंगे। भक्तों को सुबह शाम नास्ता मिलेगा।
आर. शर्मा
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...