(रायपुर) पत्रकारिता विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अहम फैसले, चुनौती मूल्यांकन शुल्क घटाकर 1000 रुपए निर्धारित

  • 13-Oct-25 05:37 AM


रायपुर, 13 अक्टूबर (आरएनएस)। रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय ने अपनी 63वीं कार्यपरिषद की बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। इनमें सबसे प्रमुख फैसला 'चुनौती मूल्यांकनÓ व्यवस्था को लागू करना है।
छात्रों को बड़ी राहत: चुनौती मूल्यांकन शुल्क कम
विश्वविद्यालय ने छात्रों के हित में बड़ा कदम उठाते हुए चुनौती मूल्यांकन का शुल्क केवल 1000 निर्धारित किया है। यह व्यवस्था छात्रों को पुनर्मूल्यांकन या पुनर्गणना के परिणामों से असंतुष्ट होने पर अपने उत्तर-पुस्तिकाओं की दोबारा जांच कराने का पारदर्शी अवसर प्रदान करती है। गौरतलब है कि रायपुर विश्वविद्यालय (पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय) में यही शुल्क 2500 तय किया गया था, जिससे छात्रों को बड़ी वित्तीय राहत मिलेगी। इसके अलावा, पुनर्गणना के लिए शुल्क 50 तय किया गया है।
पाठ्यक्रमों का उन्नयन और डिजिटल प्रशासन
कार्यपरिषद में एनईपी 2020 के अनुरूप पाठ्यक्रमों को और अधिक उन्नत तथा समृद्ध बनाने पर जोर दिया गया है, ताकि छत्तीसगढ़ के प्रतिभावान छात्रों को इसका अधिकतम लाभ मिल सके। प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाने और छात्र सुविधाओं को त्वरित बनाने के लिए डिजिटल तकनीक अपनाने पर भी सहमति बनी। विश्वविद्यालय की प्रशासनिक प्रक्रियाओं को तेज करने और डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए लैपटॉप और कंप्यूटर सिस्टम खरीदने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
दीक्षांत समारोह और कर्मचारी हित
बैठक में विश्वविद्यालय के षष्ठम दीक्षांत समारोह को जनवरी 2026 में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। यह समारोह सफल छात्रों को उनकी डिग्रियां प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।
इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय में कार्यरत गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए समयमान वेतनमान को भी कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई है, जो कर्मचारियों के हितों को सुनिश्चित करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। ये सभी निर्णय विश्वविद्यालय को आधुनिक, छात्र-केंद्रित और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों के अनुरूप बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment