(रायपुर) पर्स स्नेचिंग करने वाले तीन नाबालिग पकड़ाये

  • 18-Sep-25 01:50 AM

रायपुर,18 सितबंर (आरएनएस)। राजधानी रायपुर की गुढिय़ारी थाना पुलिस ने पर्स स्नेचिंग करने के मामले में तीन नाबालिग बालकों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती सविता राय ने थाना गुढिय़ारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 10.09.25 को शाम करीबन 6:30 बजे पैदल अपने घर जा रही थी, तभी जनता कालोनी में एक्टिवा वाहन में सवार अज्ञात तीन लड़के आये और प्रार्थिया के हाथ में रखें पर्स को छीनकर भाग गये। इस दौरान प्रार्थिया नीचे गिर गयी तथा गिरने से उसके सिर व नाक में चोट लगी। पर्स में नगदी रकम एक हजार रूपये एवं कागजात थे। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढिय़ारी में धारा 304(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गुढिय़ारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थिया सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाया गया। आरोपियों द्वारा घटना के दौरान उपयोग किये गये दोपहिया वाहन के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा प्रकरण में विधि के साथ 3 नाबालिग बालकों को पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ करने पर तीनों बालक के द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर तीन बालकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से स्नेचिंग किये गये पर्स, नगदी रकम, प्रार्थिया के दस्तावेज तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन को जप्त कर तीनों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment