(रायपुर) पाररास समपार फाटक बालोद गेट मरम्मत के लिए बंद

  • 19-Dec-23 07:50 AM


रायपुर, 19 दिसम्बर (आरएनएस)।  रायपुर रेल मंडल के बालोद - कुसुमकसा  स्टेशनों के मध्य स्थित समपार फाटक क्रमांक 929/13-14 (पाररास) फाटक गेट पर रेलवे के मरम्मत का कार्य दिनांक 19 दिसंबर दिन मंगलवार को समय 21:00 बजे से दिनांक 20 दिसंबर दिन बुधवार को समय 09:00 बजे तक समपार फाटक पर सड़क आवागमन बंद रहेगा । समपार फाटक की मरम्मत करना रेल यातायात व यात्रियों की संरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक हैं । रेल प्रशासन सभी से सहयोग की आशा करता है ।
डीके-
०००

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment