
(रायपुर) पुरानी रंजिश के चलते हत्या,आरोपी गिरफ्तार
- 08-Apr-25 02:06 AM
- 0
- 0
रायपुर, 08 अप्रैल (आरएनएस)। राजधानी के आजाद चौक थानाक्षेत्र में पूर्व विवाद के चलते एक युवक ने दूसरे युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस ने आरोपी युवक को चंद घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कमलेश्वरी निषाद ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने पुत्र गोपी निषाद के साथ शिवनगर आजाद चौक में रहती है। दिनांक 08.04.25 को प्रार्थिया का पुत्र गोपी निषाद प्रात: मंगलम भवन चौक की ओर घुमने गया था। इसी दौरान मंगलम भवन चौक पास स्थित मुरारकर काम्पलेक्स पास शुभम साहू पुरानी रंजिश को लेकर उसके पुत्र गोपी निषाद की चाकू मारकर हत्या कर दिया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी शुभम साहू के विरूद्ध थाना आजाद चौक में धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
हत्या की घटना को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने गंभीरता से लेते हुये प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी आजाद चौक को आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आजाद चौक पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपी की पतासाजी करते हुये आरोपी के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुये प्रकरण में आरोपी शुभम साहू उर्फ हेमंत पिता पुनीत राम साहू उम्र 18 साल निवासी अन्नपूर्णा मंदिर के सामने बजरंग नगर थाना आजाद चौकको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...