
(रायपुर) पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष भिड़े
- 15-Oct-24 05:38 AM
- 0
- 0
रायपुर, 15 अक्टूबर (आरएनएस)। टीटीएस कालोनी माना में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों की शिकायत पर माना पुलिस ने काउंटर अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पहले पक्ष से टीटीएस कालोनी माना निवासी प्रार्थी के.बाला शेखर ने थाना में शिकायत किया कि पुरानी रंजिश के चलते आरोपी डी जतिन व अन्य ने प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट किया। वहीं दूसरे पक्ष से प्रार्थी डी. जतिन 22 वर्ष ने थाना में शिकायत किया कि आरोपी के. बाला शेखर ने पुरानी रंजिश को लेकर प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट किया। दोनों पक्षों की शिकायत पर माना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच मेंं लिया है।
बंछोर
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...