(रायपुर) पुराने लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण किया जाए: मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा
- 25-Oct-25 03:54 AM
- 0
- 0
० छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा जिला न्यायालय रायपुर और परिवार न्यायालय का औचक निरीक्षण
रायपुर, 25 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने आज जिला न्यायालय रायपुर और परिवार न्यायालय का निरीक्षण किया। उन्होंने न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक लेकर पुराने लंबित प्रकरणों की जानकारी ली गई तथा इनके त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक सुझाव व दिशा निर्देश दियेे। उन्होंने कहा कि इन प्रकरणों का नियमानुसार व प्राथमिकता के साथ निराकरण किया जाए। मुख्य न्यायाधीश श्री सिन्हा इस मौके पर अधिवक्ताओं से मुलाकात की। मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा राज्य के समस्त जिला न्यायालयों का निरंतर निरीक्षण कर न्यायिक व्यवस्थाओं में सुधार व विकास हेतु निरंतर प्रयासरत् हैं, जिसके फलस्वरूप न्यायिक व्यवस्था में आमूलचूल सकारात्मक परिवर्तन भी हो रहे हैं तथा लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण भी हो रहा है। विदित्त हो कि मुख्य न्यायाधीश द्वारा पूर्व में भी जिला रायपुर का निरीक्षण किया जा चुका है। पूर्व निरीक्षण में पायी गयी कमियों के निराकरण पर उनके द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला न्यायालय, रायपुर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलराम प्रसाद वर्मा व अन्य न्यायिक अधिकारीगण के साथ ही जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में उच्च न्यायालय में दीपावली पर्व के अवकाश चल रहे हैं। अवकाश के दौरान भी मुख्य न्यायाधीश द्वारा विभिन्न जरूरी प्रकरणों पर सुनवाई की जा रही है तथा सुदृढ व सुचारू न्यायालयीन व्यवस्था हेतु विभिन्न न्यायालयों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया जा रहा है। औचक निरीक्षण में मुख्य न्यायाधीश श्री सिन्हा के साथ रजिस्ट्रार जनरल रजनीश श्रीवास्तव, संयुक्त रजिस्ट्रार कम पीपीएस एम.वी.एल.एन सुब्रहमन्यम एवं प्रोटोकॉल ऑफिसर आर. एस. नेगी भी उपस्थित रहे।
०
Related Articles
Comments
- No Comments...

