(कोंडागांव) सड़क पर प्रसव में तड़पती गाय का पशु चिकित्सकों ने कराया प्रसव
- 22-Oct-25 12:42 PM
- 0 likes
(गोंडा)भगवान घनश्याम महाराज को लगाया 56 भोग, कई जिलों से पहुंचे श्रद्धालु
- 22-Oct-25 12:00 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
रायपुर, 13 सितम्बर (आरएनएस)। राजधानी के न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने वाले 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 11.09.2025 की रात्रि थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत अमलीडीह शराब भ_ी के पास सेंट जोसेफ कॉलोनी रोड में कुछ शरारती लोगों द्वारा शराब पीकर हुल्लड़बाजी किये जोन की सूचना पर थाना न्यू राजेन्द्र नगर के डॉयल 112 वाहन में कार्यरत पुलिसकर्मी द्वारा उक्त स्थान पर जाकर उनको समझाईश दे रहे थे उसी दौरान कुछ लड़के शराब के नशे में पुलिसकर्मी से वाद विवाद कर उनसे अश्लील गाली गलौच करते हुये जबरदस्ती परेशान करते हो हम लोगों को नहीं जानते कहते हुए अपना नाम अरूण चौहान, राजेश यादव, राहुल दीवान एवं रविन्द्र भगत बताये और पुलिसकर्मी को जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखें कटर को दिखाकर उसके साथ हाथ मुक्का एवं हाथ में पहने हुए कड़ा से मारपीट किये। जिससे पुलिसकर्मियों को चोट आयी तथा उनके वर्दी को भी फ ाड़ दिया गया। पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में धारा 121, 132, 221, 296, 351(2), 115(2), 3(5) बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर के नेतृत्व में थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी करते हुये प्रकरण में आरोपी अरूण कुमार चौहान पिता स्व. बिशेस्वर चौहान उम्र 28 साल निवासी ग्राम गोडपाली थाना पटेवा जिला महासमुंद। हाल पता - बजाज कालोनी दुर्गा मंदिर के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर, राजेश यादव उर्फ छोटू पिता महेश यादव उम्र 24 साल निवासी ग्राम नरतोरा थाना पटेवा जिला महासमुंद। हाल पता - बजाज कालोनी दुर्गा मंदिर के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर, राहुल दीवान उर्फ रामू पिता लीला राम दीवान उम्र 20 साल निवासी ग्राम नरतोरा थाना पटेवा जिला महासमुंद। हाल पता - बजाज कालोनी दुर्गा मंदिर के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर तथा रविन्द्र कुमार भगत पिता फकुवा राम भगत उम्र 40 साल निवासी ग्राम गुमतेल थाना मनोरा जिला जशपुर हाल पता - बजाज कालोनी दुर्गा मंदिर के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर को गिरफ्तार किया गया।
000
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies