(रायपुर) पुलिस आरक्षक पर तलवार से हमला करने का प्रयास

  • 06-Oct-25 03:16 AM

रायपुर, 06 अक्टूबर(आरएनएस)। राजधानी के विधानसभा थाना क्षेत्र में एक बदमाश ने पुलिस आरक्षक पर तलवार से हमला कर दिया। हालांकि ने इस हमले में आरक्षक को किसी प्रकार की चोट नही पहुंची है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने मिलकर बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक क्षेत्र में तलवार लहराकर लोगों को डरा रहा है। सूचना मिलते ही विधानसभा थाना का एक आरक्षक मौके पर बदमाश को पकडऩे पहुंचा लेकिन जैसे ही आरक्षक ने बदमाश को रोकने की कोशिश की, उसने तलवार से हमला कर दिया। बदमाश के हमले से आरक्षक बाल-बाल बचा और बड़ी घटना टल गई। घटना के दौरान आसपास मौजूद ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए आरक्षक की मदद की और आरोपी को घेरकर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में आरोपी के खिलाफ  कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ जारी है।
लोकेश
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment