
(रायपुर) पूर्व मंत्री कवासी लखमा 25 तक न्यायिक रिमांड पर
- 11-Apr-25 02:27 AM
- 0
- 0
रायपुर,11 अप्रैल (आरएनएस)। पूर्व मंत्री कवासी लखमा को कोर्ट ने 25 अप्रैल 2025 तक के लिए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। शुक्रवार को लखमा को न्यायालय में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने उन्हें 25 अप्रेल तक न्यायिक रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है। फिलहाल कवासी लखमा को न्यायिक अभिरक्षा में रखा गया है और आगे की सुनवाई नियत तिथि पर होगी। पुलिस द्वारा संबंधित दस्तावेज एवं सबूत न्यायालय में प्रस्तुत किए गए, जिसके आधार पर न्यायिक हिरासत की अवधि तय की गई।
मामला 2,161 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले से जुड़ा है, जिसमें लखमा पर गंभीर आरोप हैं। ईओडब्ल्यू की जांच में लखमा की भूमिका की गहन पड़ताल की जा रही है। इस मामले में इससे पहले भी लखमा से कई बार पूछताछ हो चुकी है, और उनकी जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया था।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...