(रायपुर) पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणी पर पार्षद संदीप साहू को कारण बताओ नोटिस, तीन दिन में जवाब तलब
- 25-Sep-25 10:55 AM
- 0
- 0
रायपुर,25 सितंबर (आरएनएस):कांग्रेस पार्टी ने पार्षद संदीप साहू को अनुशासनहीनता के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर के अध्यक्ष गिरीश दुबे द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि संदीप साहू लंबे समय से पार्टी के आयोजनों से दूरी बनाए हुए हैं और पूर्व में निर्धारित बैठकों में भी वे अनुपस्थित रहे हैं। हाल ही में हुई एक मंडल गठन बैठक के दौरान प्रभारी सुनील कुकरेजा की मौजूदगी में साहू द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ की गई कथित अमर्यादित टिप्पणी को पार्टी ने गंभीरता से लिया है और इसे अनुशासन के विरुद्ध बताया है। इस मामले में चार अन्य पार्षदों को भी नोटिस भेजा गया है। सभी को तीन दिन के भीतर अपना लिखित पक्ष प्रस्तुत करने को कहा गया है। चेतावनी दी गई है कि यदि तय समय में जवाब नहीं मिला, तो पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...