(रायपुर) पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी के के श्रीवास्तव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

  • 07-Jul-25 02:20 AM

रायपुर, 07 जुलाई (आरएनएस)। स्मार्ट सिटी और नवा रायपुर परियोजना में 500 करोड़ रुपए के काम दिलाने के नाम पर 15 करोड़ की ठगी करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी के के श्रीवास्तव को 12 दिन की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद सोमवार को तेलीबांधा थाना पुलिस ने उन्हें सीजेएम कोर्ट रायपुर में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बताया जाताा है कि पुलिस ने इस बार कोर्ट से पुन: रिमांड की मांग नहीं की है। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि केके श्रीवास्तव पर आरोप है कि उन्होंने स्मार्ट सिटी और नवा रायपुर के बड़े प्रोजेक्ट में 500 करोड़ रुपए के काम दिलाने का झांसा देकर 15 करोड़ रुपये की ठगी की। यह ठगी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी व्यक्ति के तौर पर की गई है। बताया जा रहा है रिमांड पर पुलिस  टीम द्वारा के के श्रीवास्तव से की कई पुछताछ में उसके खिलाफ  पर्याप्त सबूत मिले है।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment