
(रायपुर) पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर ईडी की छापेमारी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश
- 18-Jul-25 05:34 AM
- 0
- 0
रायपुर, 18 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास पर शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मारा। यह कार्रवाई बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच के सिलसिले में की गई है। ईडी की आठ अधिकारियों की टीम सुबह करीब 6 बजे दो गाडिय़ों में पहुंची और तलाशी शुरू की।

)
ईडी की इस कार्रवाई की खबर फैलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ पदुम नगर स्थित बघेल के निवास पर जुटने लगी। स्थिति को देखते हुए जिला पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। इस दौरान चरोदा नगर निगम के सभापति कृष्णा चंद्राकर, पूर्व ओएसडी मनीष बंछोर और आशीष वर्मा सहित कई प्रमुख समर्थक भी वहां पहुंचे। गौरतलब है कि आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल का जन्मदिन है, जिसे लेकर उनके निवास पर सुबह से ही तैयारियां चल रही थीं। इसी बीच ईडी की छापेमारी ने माहौल बदल दिया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्सÓ पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया और कहा कि वह इस तरह के दबावों से डरने वाले नहीं हैं। फिलहाल मामले में जांच जारी है और ईडी की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है।
बंछोर
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...