
(रायपुर) पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की सुरक्षा में रहेंगे
- 16-Oct-24 03:19 AM
- 0
- 0
रायपुर, 16 अक्टूबर (आरएनएस)। केंद्र सरकार ने आदेश दिया है कि सभी वीआईपी सुरक्षा ड्यूटी से राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड कमांडो को हटा लिया जाए, जिससे उनकी तैनाती केवल आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए ही होगी। ऐसे वीआईपी, जिन्हें अधिक सुरक्षा खतरा है, उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी अब सीआरपीएफ के द्वारा की जाएगी। यह नया आदेश अगले महीने से लागू हो जाएगा।
जानकारी के अनुसार, संसद की सुरक्षा में कार्यरत सीआरपीएफ जवानों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि वे वीआईपी सुरक्षा विंग में शामिल हो सकें। इसके लिए एक नई बटालियन का गठन किया गया है, जो अब विभिन्न वीआईपी की सुरक्षा का कार्य करेगी।
सूत्रों के अनुसार, वर्तमान में नौ जेड-प्लस श्रेणी के वीआईपी हैं, जिनकी सुरक्षा एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडो द्वारा की जा रही थी। अब ये सभी वीआईपी सीआरपीएफ द्वारा सुरक्षित/संरक्षित होंगे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...