(रायपुर) पूर्व विधायक उपाध्याय ने सरकार से किया सवाल- हार्ट सर्जरी बंद क्यों

  • 24-Sep-25 02:18 AM

रायपुर, 24 सितम्बर (आरएनएस)। पूर्व विधायक विकास अग्रवाल ने 55 दिन से बायपास व ओपन हार्ट सर्जरी बंद होने पर सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि क्या मेकाहारा में ओपन हार्ट सर्जरी बंद कर प्रायवेट अस्पतालों से आपकी मिलीभगत तो नहीं। छत्तीसगढ़ की जनता को कभी आयुष्मान के नाम पर तो कभी दवाईयों को लेकर तो कभी सर्जरी के नाम पर भटकाया जा रहा है। उपाध्याय ने कहा कि मोदी की हर गारंटी छत्तीसगढ़ में शून्य है। 3 साल से ऑपरेशन थियेटर अधूरा पड़ा है, 10 करोड़ का प्रावधान केवल कागजों में ही सीमट कर रह गया है जनता के ईलाज हेतु मिले फंड को छ.ग. की बीजेपी सरकार अपनी जेबों में भर रही है। एसीआई में बच्चों की हार्ट सर्जरी और ट्रांसप्लांट जो कि सालभर से प्रस्तावित है अभी तक शुरू नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में बीजेपी की साय सरकार लगातार अपनी नाकामी प्रदर्शित कर रही है जिसे छत्तीसगढ़ की जनता बखूबी देख-समझ रही है और कांग्रेस पार्टी जनता के हित में सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ सड़क पर लड़ाई लडऩे कमर कस ली है। उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग गरीब व मध्यम परिवारों के लिये सभी मुफ्त व सस्ती चिकित्सा समाप्त कर रही है गरीब व मध्यम परिवारों की जान से खिलवाड़ कर रही है। कांग्रेस पार्टी शीघ्र ही स्वास्थ्य मंत्री के निवास का घेराव करेगी और छत्तीसगढ़ की जनता को न्याय दिलायेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment