(रायपुर) पेंट-थिनर फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की टीम मौके पर जुटी

  • 28-Sep-25 11:27 AM

रायपुर, 28 सितंबर (आरएनएस)। रायपुर के भनपुरी इलाके में स्थित बग्गा मशीनरी की थिनर और पेंट फैक्ट्री में रविवार को अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग की तेज़ लपटें उठते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे।
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। यह पूरी घटना खमतराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। हालांकि, राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
फिलहाल फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम घटनास्थल पर मौजूद है और आग पर पूरी तरह काबू पाने की कोशिश जारी है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment