
(रायपुर) पैरा एथलीट में मिली कामयाबी पर सीएम साय ने दी बधाई
- 06-Oct-25 02:34 AM
- 0
- 0
रायपुर, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। भारत ने पैरा एथलीट में जबरदस्त कामयाबी हासिल की है इस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स पर बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि कठोर परिश्रम और अटूट संकल्प के साथ हमारे पैरा-एथलीट्स ने विश्व इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया है। नई दिल्ली में आयोजित वल्र्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत ने अपना अब तक का सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण, 9 रजत तथा 7 कांस्य सहित कुल 22 पदक हासिल कर राष्ट्र का परचम बुलंद किया है। हमारे पैरा-एथलीट्स की यह उपलब्धि सिद्ध करती है कि जब जज़्बा अडिग हो, तो कोई भी मंजि़ल असंभव नहीं। छ: स्वर्ण समेत जीते गए हर पदक उनकी मेहनत, समर्पण और अदम्य धैर्य का प्रमाण है, जो पूरे देश को गर्व और प्रेरणा से भर देता है। समस्त विजेताओं को हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ।
०
Related Articles
Comments
- No Comments...