
(रायपुर) प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ युवक गिरफ्तार
- 26-Oct-23 01:38 AM
- 0
- 0
रायपुर, 26 अक्टूबर (आरएनएस)। शहर की आजाद चौक थाना पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर एक युवक को आश्रम तिराहा के पास से अवैघ रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट का विक्रय करते हुए गिरफ्तार किया तथा उसके पास से नशीली टेबलेट जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत विवेकानंद आश्रम तिराहा पास दोपहिया वाहन सवार एक युवक अपने पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना आजाद चौक पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए दोपहिया वाहन एवं हुलिए के व्यक्ति की पतासाजी करते हुए व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम सैफ खान निवासी ईदगाहभाठा आजाद चौक रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा दोपहिया वाहन की तलाशी लेने पर उसके वाहन की डिक्की में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट नाईट्रोसन-10 रखा होना पाया गया। उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखने के संबंध में सैफ खान से वैध दस्तावेज मांगे जाने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी सैफ खान उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 80 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट नाईट्रोसन-10 तथा बिक्री रकम एवं घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन क्रमांक सी जी/04/एम जी/7940 को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 22(बी) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
लोकेश
00
Related Articles
Comments
- No Comments...