(रायपुर) प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर स्वच्छता और सेवा कार्यों में जुटे भाजपा पदाधिकारी

  • 17-Sep-25 02:58 AM

रायपुर,17 सितबंर (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के.के. शर्मा ने रायपुर स्थित श्रीराम मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रधानमंत्री के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की। इसके पश्चात मंदिर परिसर एवं वीआईपी रोड पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम के दौरान 'एक पेड़ माँ के नामÓ अभियान के तहत श्रीराम मंदिर परिसर में पौधरोपण भी किया गया। इस आयोजन में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई। उपस्थित लोगों में रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक नंदकुमार साहू, हर्षिता शर्मा, वार्ड पार्षद डॉ. अनामिका सिंह, आकाश विग, मंडल अध्यक्ष भीमवंत निषाद, विनय निर्मलकर, वाल्सल मूर्ति, प्रभा विश्वकर्मा, राजकुमार राठी, विलास सुतार, तोषण साहू, संजय नागर, जितेंद्र नाग सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

उधर, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने सेवा पखवाड़ा की शुरुआत के मौके पर माना कैंप स्थित पीएमश्री आत्मानंद हाई स्कूल में आयोजित स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने छात्रों और विद्यालय स्टाफ को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की अपील की।

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न सामाजिक, सेवा एवं जनजागरण गतिविधियों के साथ प्रदेशभर में आयोजित किया जाएगा।

000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment