
(रायपुर) प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में छत्तीसगढ़ को मिली उपलब्धि पर सीएम ने दी बधाई
- 15-Oct-25 03:39 AM
- 0
- 0
रायपुर, 15 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में मिली छत्तीसगढ़ को उपलब्धि पर बधाई दी है उन्होंने कहा कि यह अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत प्रदेश को 'सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्यÓ घोषित किया गया है। यह सम्मान हमारी सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता, दक्षता और जवाबदेही को सुदृढ़ करने के लिए किए गए प्रयासों का परिणाम है। राज्य में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पंजीकृत अस्पतालों में से 97 प्रतिशत आयुष्मान योजना में सक्रिय हैं, जो देश में सर्वाधिक है और यह योजना के प्रति अस्पतालों के विश्वास का प्रमाण है। हमारी सरकार प्रदेश के प्रत्येक पात्र परिवार को गुणवत्तापूर्ण, नि:शुल्क और सम्मानजनक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करने हेतु प्रतिबद्ध है।
०
Related Articles
Comments
- No Comments...