(रायपुर) फरार कैदी की सूचना देने पर मिलेगा पांच हजार का ईनाम

  • 19-Sep-25 03:01 AM

0 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया ईनाम घोाषित
रायपुर,19 सितबंर (आरएनएस)। रायपुर केंद्रीय जेल से बिते 21 अगस्त को फरार होने वाले कैदी चंद्रवीर उर्फ पिंटू की जानकारी देने या गिरफ्तार कराने वाले को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पांच हजार रूपये का ईनाम देने की घोषणा की है।
बता दें कि 21 अगस्त 2025 को रायपुर के पुराना जेल मुख्यालय में मरम्मत कार्य चल रहा था। इस काम के लिए जेल से 5 दंडित कैदियों को प्रहरी मनीष राजवाड़े की निगरानी में भेजा गया था। सभी कैदी मजदूरी के तौर पर मरम्मत कार्य कर रहे थे। इसी दौरान दोपहर लगभग 1.30 से 2 बजे के बीच चंद्रवीर ने मौके का फ ायदा उठाकर प्रहरी और अन्य कैदियों को चकमा दिया और जेल मुख्यालय के पीछे के हिस्से से फरार हो गया। फरान होने के एक माह बाद भी कैदी के पकड़ में न आने पर पुलिस ने आरोपी को पकड़वाने या सूचना देने वालों के लिए 5 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।
फरार कैदी-फरार कैदी चंद्रवीर उर्फ पिंटू (उम्र 32 वर्ष), पिता दीवान सिंह, निवासी पटटी चुहरा, सोनई, अलीगढ़ भंदुरी, थाना सोनई, जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश) को रायपुर के विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट न्यायालय में दर्ज प्रकरण क्रमांक 36/2021 में दोषी ठहराया गया था। कोर्ट ने 25 जुलाई 2024 को दिए अपने फैसले में चंद्रवीर उर्फ पिंटू को धारा 20(बी)(आईआई)(सी), 29 एनडीएपीएस एक्ट के तहत दोषी पाया था और क्रमश: 15-15 साल का सश्रम कारावास और 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। जुर्माना न देने पर उसे 6 साल अतिरिक्त सजा भुगतनी थी। लेकिन जेल प्रशासन की लापरवाही से कैदी फरार हो गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment