
(रायपुर) फर्जी पेपर बनाकर मकान हड़पने वालों पर पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही : पूनाराम साहू
- 17-Oct-24 08:27 AM
- 0
- 0
रायपुर, 17 अक्टूबर (आरएनएस)। पूनाराम साहू प्रीतम नगर बड़ा अशोक नगर निवासी थाना गुढिय़ारी रायपुर ने प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि उन्होंने अपने पत्नी का कांति साहू के नाम पर मकान फायनेंस में लिया है। उसमें एक कमरे में अमित टेमरे 4 मई 2022 से किराए पर रह रहा है। जिसका पुलिस वेरिफिकेशन भी थाने में 6 मई 2022 को करवाया गया था। उक्त मकान को फायनेंस कराने में अनिल कुमार साहू जमानतदार बना था, जिसे पूनाराम ने तीन चेक गारंटी के लिए दिया था, वही अमित टेमरे को मकान किराया में दिलवाया था। किरायेदार की संदिग्ध गतिविधियों के कारण उन्होंने 19 जनवरी 2023 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को किरायेदार के संबंध में जांच पड़ताल के लिए आवेदन दिया था। उक्त घटना के बाद अमित टेमरे एवं उसकी पत्नी भुवनेश्वरी टेमरे द्वारा दो महीने तक किराए देने के उपरांत किराया देना बंद कर दिया गया और कूटरचित दस्तावेज थाने में अनिल साहू के साथ मिलकर हमारा मकान है कहकर दावा किया गया। जबकि उक्त मकान 4 मार्च 2021 को फर्जी तरीके से निर्मित बताकर साहू को बिक्री करने का फर्जी कागज प्रस्तुत किया गया है। इस संबंध में गुढिय़ारी थाने में जांच के लिए एएस आई घनश्याम साहू को आवेदन देने के उपरांत भी अब तक फर्जी दस्तावेज बनाकर मकान हड़पने वालों के खिलाफ अब तक पुलिस ने कार्रवाई नहीं किया है। नोटरी सीपी शर्मा ने भी फर्जी दस्तावेज बनाने वालों के खिलाफ गुढिय़ारी थाने में पहुंचकर उक्त दस्तावेज को सत्यापित नहीं करने का लिखित निवेदन किया है। पुलिस अधीक्षक रायपुर को भी इस संबंध में लिखित रूप से शिकायत की गई है, बावजूद इसके फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज नहीं किया गया है।
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...