
(रायपुर) फिर वायरल हुआ ड्रग्स का वीडियो, नाबालिग के शामिल होने की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
- 30-Sep-25 06:12 AM
- 0
- 0
रायपुर, 30 सितम्बर (आरएनएस)। राजधानी रायपुर में एक बार फिर ड्रग्स के नशे से जुड़ा चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक किशोर एमडीएमए ड्रग्स की खुराक तैयार करते और उसे इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहा है। वह पहले मोबाइल फोन पर ड्रग्स की लाइन बनाता है और फिर 100 रुपए के नोट को रोल कर उससे नशे को सूंघते हुए दिखाई देता है। इस दौरान वीडियो में बैकग्राउंड में गैंगस्टर स्टाइल का गाना भी सुनाई दे रहा है।
वीडियो में आरोपी युवक गाड़ी में घूमते और उपहारों के साथ भी नजर आता है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह वीडियो रायपुर के सुंदर नगर इलाके का बताया जा रहा है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वीडियो कब का है। बताया जा रहा है कि यह क्लिप इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई थी और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। पुलिस ने अब तक इस वीडियो पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने मामले की गोपनीय जांच शुरू कर दी है। वीडियो की मदद से युवक की पहचान करने और उसकी गतिविधियों की पड़ताल की जा रही है।
नया नेटवर्क सक्रिय, ड्रग्स की आपूर्ति वॉट्सऐप के जरिए
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रायपुर में ड्रग्स का पुराना नेटवर्क खासकर पंजाब और दिल्ली से संचालित होने वाला सिंडिकेट कमजोर पड़ चुका है। मगर अब नागपुर और गोंदिया से जुड़ा एक नया नेटवर्क शहर में सक्रिय हो गया है। यह नेटवर्क वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए ऑर्डर लेता है और फिर ग्राहक की लोकेशन के हिसाब से घूम-घूमकर ड्रग्स की सप्लाई करता है। बीते दिनों इस गिरोह की गतिविधियां भाठागांव, न्यू राजेंद्र नगर, मौदहापारा, समता कॉलोनी, वीआईपी रोड, बिरगांव और शंकर नगर जैसे इलाकों में देखी गई हैं। पुलिस को शक है कि बड़े सप्लायर तो अब अंडरग्राउंड हो चुके हैं, लेकिन वे अपने भरोसेमंद युवकों के जरिए नशे का यह अवैध कारोबार चला रहे हैं। रायपुर पुलिस की ओर से मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही ठोस कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऐसे वीडियो प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं, खासकर तब जब इनमें नाबालिगों की संलिप्तता सामने आ रही है।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...