
(रायपुर) बजट स्वीकृति के बिना 800 करोड़ रू.की दवा खरीदी सीजीएमएससी लिमिटेड ने की - मेहरबान सिंग
- 01-Oct-24 01:20 AM
- 0
- 0
0 स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर आम आदमी पार्टी ने जांच की मांग की
रायपुर, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ शासन के प्रबंध संचालक सीजीएमएससी लिमिटेड ने दवा खरीदी, उपकरण एवं रीएजेंट सामाग्री की बजट स्वीकृति के बिना 800 करोड़ रूपए की खरीदी की। उक्त आरोप आम आदमी पार्टी आरटीआई विंग के प्रदेश अध्यक्ष मेहरबान सिंग एवं पार्टी के दुर्ग लोकसभा के अध्यक्ष डॉ. एस के अग्रवाल ने प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में संयुक्त रूप से लगाया। पत्रकार वार्ता में सिंग ने बताया कि इस संबंध में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी अग्र्रवाल को विधिवत ज्ञापन सौपकर दोषी अधिकारियों के विरूध्द जांच कर कार्यवाही की मांग की है। सिंग के अनुसार इस संबंध में सीजीएमएससी लिमिटेड के प्रबंध संचालक को 23 अपै्र्रल एवं 5 जुलाई 2024 को पत्र लिखकर जानकारी मांगी थी जिस पर संचालनालय स्वास्थ्य सेवाओं द्वारा गत तीन वर्षो से बिना बजट स्वीकृति के दवा एवं अन्य उपकरण सामाग्री की खरीदी स्वीकारी गई है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...