
(रायपुर) बस्तर पंडुम समापन समारोह में शामिल होंगे अमित शाह
- 04-Apr-25 05:52 AM
- 0
- 0
रायपुर, 04 अप्रैल (आरएनएस)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे बस्तर पंडुम समापन समारोह में भाग लेंगे और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक भी करेंगे।
अमित शाह शुक्रवार रात 9:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे और अगले दिन 5 अप्रैल को सुबह 10:50 बजे जगदलपुर के लिए रवाना होंगे। वे सुबह 11:30 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे, जहां से वे सीधे दंतेवाड़ा जाएंगे, जहाँ माता दंतेश्वरी के दर्शन करेंगे। इसके बाद, दोपहर 1:30 बजे से 3:00 बजे तक वे बस्तर पंडुम समापन समारोह में हिस्सा लेंगे। शाम 5 बजे वे रायपुर लौटेंगे और सुरक्षा एवं सहकारिता विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। रात्रि 7:45 बजे अमित शाह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इस दौरे के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री राज्य में सुरक्षा के मामलों की समीक्षा करेंगे और स्थानीय प्रशासन से संवाद भी करेंगे।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...