
(रायपुर) बस्तर संभाग में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह
- 07-Nov-23 10:03 AM
- 0
- 0
रायपुर, 07 नवंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए आज हो रहे प्रथम चरण के मतदान में दोपहर 2 बजे तक निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बस्तर संभाग के अंतागढ़ जिले में कुल 55.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इसमें पुरुषों का 51.18 प्रतिशत तथा महिलाओं ने 69.17 प्रतिशत मतदान किया है। भानुप्रतापपुर में 61.63 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें पुरुषों का मतदान 61.69, महिलाओं ने 61.95 प्रतिशत वोटिंग की है। कांकेर विधानसभा सीट पर कुल 61.80 प्रतिशत मतदान हुआ है। पुरुषों का 60.50 व महिलाओं ने 612.18 प्रतिशत मतदान किया है।
दोपहर 3 बजे मतदान खत्म :
इधर छत्तीसगढ़ के 10 सीटों पर पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है। इसमें मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोण्डागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा क्षेत्र शामिल हैं।
डीके-
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...