(रायपुर) बाढ़ आपदा पर मॉक ड्रिल की तैयारियों का अपर कलेक्टर ने किया निरीक्षण

  • 24-Sep-25 03:08 AM

० 25 सितम्बर को नवा रायपुर स्थित सेंध लेक में होगा आयोजन
रायपुर, 24 सितम्बर (आरएनएस)। जिले के सभी नागरिकों को सूचित किया जाता है कि 25 सितम्बर 2025, गुरुवार को प्रात: 9 बजे नवा रायपुर (परसदा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास) स्थित सेंध लेक में बाढ़ आपदा पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। यह अभ्यास राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (नई दिल्ली), गृह मंत्रालय भारत सरकार, छत्तीसगढ़ राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग तथा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य आपदा प्रबंधन की तैयारियों का मूल्यांकन करना तथा नागरिकों को आपदा की स्थिति में त्वरित और सही प्रतिक्रिया देने के लिए जागरूक करना है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर आज अपर कलेक्टर नम्रता जैन (आईएएस) ने मॉक ड्रिल आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बाढ़ आपदा की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यों, भवन एवं मकानों के क्षतिग्रस्त होने पर उठाए जाने वाले कदमों और विभिन्न विभागों की भूमिकाओं को लेकर अधिकारियों से चर्चा की तथा संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर मनीष मिश्रा, आरंग एसडीएम अभिलाषा पैकरा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment